लादेन के एक घड़ी से डर गया था अमेरिका!
जापानी कंपनी कैसियो दुनिया की सबसे बड़ी घड़ी निर्माता कंपनियों में से एक है।
बराक ओबामा से लेकर आतंकवादी ओसामा बिन लादेन तक इस घड़ी के दीवाने रह चुके है।
साल 1989 में, कैसियो ने एक ऐसी घड़ी बनाने का निर्णय लिया जो तारीख के साथ-साथ सही समय भी दिखा सके।
कंपनी ने ऐसा डिजाइन तैयार किया जिसका वजन 21 ग्राम था। इस मॉडल का नाम कैसियो F-91W रखा गया।
कैसियो F-91W की लॉन्चिंग के कुछ साल बाद अमेरिका को कुछ ऐसा पता चला जिससे वह हैरान रह गया।
अमेरिका ने अल कायदा के कुछ आतंकियों को पकड़ लिया। आतंकियों ने कैसियो F-91W का इस्तेमाल कर रहा था।
अल कायदा का संस्थापक ओसामा बिन लादेन की कलाई पर कैसियो F-91W हमेशा नजर आती थी।
साल 1994 में अल कायदा ने फिलीपींस एयरलाइंस की फ्लाइट 434 पर बमबारी की थी। जिसमे कैसियो F-91W का इस्तेमाल किया गया था।