आपको भी अपना AC ब्लास्ट होने का लग रहा डर? सेफ रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स
भीषण गर्मी की वजह से दिल्ली-नोएडा सहित कई जगहों पर एयर कंडीशनर फटने की घटना सामने आई हैं
बहुत से लोग समझते हैं कि एयर कंडीशनर में विस्फोट की वजह भीषण गर्मी है, लेकिन ऐसा नहीं है
अगर आप लगातार 13-14 घंटे एसी चलाते हैं तो उसे कुछ घंटों का आराम भी देना चाहिए क्योंकि एक गलती की वजह से आपको काफी नुकसान हो सकता है
एसी के अच्छे प्रदर्शन के लिए उसके कन्डेंसर के आसपास का तापमान कम होना चाहिए,कंप्रेसर को भी थोड़े समय के लिए बंद कर देना चाहिए
AC की सर्विसिंग करवाना भी बहुत जरूरी होता है, सर्विसिंग एसी की कूलिंग के लिए भी बहुत जरूरी होती है
साथ ही विंडो एसी का बाहर निकला हिस्सा और स्प्लिट एसी की बाहर वाली यूनिट को सीधी धूप से बचाना चाहिए
विशेषज्ञों का सुझाव है कि एसी को हर 1-2 घंटे में 5-7 मिनट के लिए बंद कर देना चाहिए. इससे कंप्रेसर को ठंडा होने का समय मिल जाता है और आग लगने का खतरा कम हो जाता है