सावधान! बार-बार मुंह सूखना हो सकता है जानलेवा

क्या आपका मुंह भी बार-बार सुख जाता है, तो बता दें की ये सिर्फ गर्मी की वजह से ही नहीं होता,

कई बार इसके पिछे खतरनाक बिमारियां भी कारण बन जाता है।

कई बार ज्यादा दवाइयां भी मुंह सूख सकता है

धूम्रपान करने वालों में अक्सर मुंह सूखने की समस्या देखी जाती है।

डायबिटीज के मरीजों को भी यह समस्या हो सकती है।

स्लेवरी ग्लैंड के प्रभावित होने से भी बार बार मुंह सूखता हैं

विटामिन B2 और B12 की कमी भी मुंह सूखने का कारण बन सकती है।

तनाव और डिप्रेशन भी इस परेशान का कारण बन सकता हैं

शरीर में पानी की कमी से भी अक्सर मुंह सुखता हैं, तो संतुलित आहार का सेवन करें।