SIM कार्ड यूजर्स, 1 जुलाई से नहीं कर पाएंगे ये काम
सिम कार्ड को लेकर बड़ा बदलाव होने जा रहा है।
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने साइबर फ्रॉड को रोकने के इरादे से यह फैसला लिया है।
आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ट्राई ने साइबर फ्रॉड को लेकर सिम पोर्टिंग से जुड़ा नियम बदला था।
इस बदलाव की जानकारी इसी साल मार्च में सामने आई थी। उस वक्त बताया गया था कि यह नियम 1 जुलाई से लागू होगा।
नए नियम के मुताबिक सिम स्वैप या रिप्लेसमेंट के बाद 7 दिनों तक का लॉकिंग पीरियड सहना होगा।
इस दौरान मोबाइल नंबर पोर्ट नहीं किया जा सकेगा।