हनुमान जी के अवतार थे बाबा नीम करौली, जानें चमत्कारी किस्सें

उत्तराखंड का कैंची धाम देश से लेकर विदेश तक में मशहूर हैं।

कैंची धाम के संस्थापक बाबा नीम करोली हनुमान जी की बेहद ही बड़े भक्त थे।

लोग उन्हें हनुमान जी का अवतार भी मानते थे।

बाबा के भक्तों की लिस्ट में विराट कोहली का भी नाम शामिल है।

न केवल विराट कोहली बल्कि कंबल वाले बाबा को मानने वाले उनके विदेश में भी भक्त है।

एक वक्त ऐसा भी था जब कैची धाम में आकर रहने से मार्क जुकरबर्ग को उनकी राह मिल गई थी।

आईए जानते हैं बाबा नीम करौली के बारे में।

बाबा नीम करौली 17 साल की उम्र में ही ज्ञान विद्या प्राप्त कर ली थी।

वे यूपी से देवभूमि उत्तराखंड आ गए थे।

यहां आकर उन्होंने एक आश्रम की स्थापना की जिसका नाम कैंची धाम रखा गया।

जिसको कैंची धाम मंदिर, नीम करौली धाम और नीम करौली आश्रम के नाम से जाना जाता है।

आप भले ही विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के यहां जाने के बाद बाबा को जानते हो।

आप भले ही विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के यहां जाने के बाद बाबा को जानते हो।

बाबा के पास साल 1974 में स्टीव जॉब्स अपने दोस्त डैन क्रोटके के साथ आए थे।