सावधान! ज्यादा पसीना आना इस खतरनाक बीमारी का लक्षण

पसीना आना बहुत आम बात है ये लगभग हर किसी को आता है। 

लेकिन, जब ये जरूरत से ज्यादा आए या हर वक्त ही पसीना आए तो ये चिंता का विषय हो सकता है। 

बहुत ज्यादा पसीना आने को मेडिकल की भाषा में सेकेंडरी हाइपरहाइड्रोसिस (Secondary Hyperhidrosis) के नाम से जानते है। 

इसके कई कारण होते है इसमें किसी और बीमारी का भी लक्षण हो सकता है। 

आइए जानें किन बीमारियों या स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण हद से ज्यादा पसीना आता है। 

डायबिटीज - इसमें शरीर का ब्लड शुगर और ग्लूकोस को किस तरह इस्तेमाल करता है इसपर असर डालता है। 

मोटापा - सेकेंडरी हाइपरहाइड्रोसिस ओबेसिटी या अत्यधिक मोटापा होने पर हो सकता है। 

इंफेकशन का खतरा - रीढ़ की हड्डी में चोट लगने या हड्डियों के इंफेक्शंस से भी हो सकता है। 

मेनोपोज- मेनोपोज होने से पहले शरीर में जो बदलाव होते है उसके कारण भी हो सकता है। 

प्रेग्नेंसी- प्रेग्नेंसी में कोई बीमारी नहीं है लेकिन कुछ हार्मोन लेवल्स में बदलाव के कारण ये बीमारी हो सकता है।