आगामी नवंबर महीने में अमेरिका में राष्ट्रीय चुनाव होना है।
ये चुनाव मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden)और रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच होना है।
अमेरिकी परंपरा के अनुसार, इन दोनों के बीच तीन डिबेट होगी। जिससे लोग उनके विचारों को सुन सके।
पहली डिबेट अटलांटा स्थित सीएनएन न्यूज चैनल के हेडक्वार्टर में 90 मिनट तक हुआ।
जिसमे दोनों ने अपनी नीतियों के बारे में कम ही बोला। लेकिन एक दूसरे पर जम कर हमला किया।
दोनों ने इस दौरान एक दूसरे को झूठा और अमेरिकी इतिहास का सबसे खराब राष्ट्रपति साबित करने की कोशिश की।
वही मौजूदा राष्ट्रपति बाइडन ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को 'हारा हुआ व्यक्ति' बोल दिया।
इस दौरान बाइडन ने ट्रंप पर आरोप लगते हुए कहा, ‘‘उन्हें (ट्रंप) बिल्कुल भी पता नहीं है कि वे किस बारे में बात कर रहे हैं। मैंने इतनी मूर्खता कभी नहीं सुनी। ये नोटा से भी बाहर जाना चाहता है।
वही ट्रंप ने राष्ट्रपति बाइडन की आव्रजन नीतियों की आलोचना की और उनपर देश की असुरक्षित का आरोप लगाया।
इस डिबेट के बाद जो बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी में चिंता बढ़ गई है।
पूरे डिबेट में डोनाल्ड ट्रंप बाइडन पर भरी पड़े और वही, बाइडन कई बार दिशाहीन दिखे।