50 साल में सबसे बड़ा सौर तूफान, ISRO ने दिखाई तस्वीर
Image Source: Google
सूर्य ने सबसे विशालकाय और सबसे ताकतवार सौर लहर को पृथ्वी को ओर फेका है।
ये X8.7 तीव्रता का विस्फोट था
आधी सदी के ये पहली बार इतनी तगड़ी सौर लहर था।
इसके धब्बे 11 से 13 मई के बीच दो बार विस्फोट हुआ था
इस दौरान ISRO के सूर्ययान यानी आदित्य-एल1 (Aditya-L1)
स्पेसक्राफ्ट ने भी सूरज से आने वाली सौर लहरों को कैप्चर की।
आदित्य-एल1 ने 11 मई को X5.8 तीव्रता की लहर से कैप्चर किया था।
इसरो के अनुसार भारत और उसके आसपास का क्षेत्रों सौर तूफान की चपेट में नहीं आया।
अधिक्तर दिक्कत अमेरिकी और प्रशांत महासागर के ऊपरी क्षेत्रों में थी।
इतना ही नहीं चंद्रयान-2 ने भी इसे तूफान को कैप्चर कर लिया।