UP में बढ़ रहा ये गलत व्यापार! अब पुलिस लेगी एक्शन
अलीगढ़ में इन दोनों पक्षियों को बेचने का व्यापार बहुत बढ़ गया है।
पक्षियों को पालने को लेकर आमतौर पर जो पक्षी प्रेमी होते हैं
वो पक्षियों को पालने के लिए उनको पिंजरे में बंद कर देते हैं।
साथी पक्षियों को बोलने की प्रैक्टिस भी करवाते हैं।
लेकिन अगर इन पक्षियों के कानून की बात करें तो पक्षियों को पिंजरे में कैद रखने की मनाई है।
इससे जुर्म के तौर पर देखा जाता है इस जूर्मा में सजा के साथ-साथ जुर्माना का भी प्रावधान है।
इन पक्षियों के कानून की बात कहें तो पक्षियों को पिंजरे में कैद रखने की मनाई है।
इसके लिए सजा के साथ-साथ जुर्माना भी देना पड़ सकता है।
फिर भी जाने अनजाने में लोग यह गलतियां करते हैं।
अलीगढ़ में भी जगह-जगह पक्षियों का बेचने का व्यापार काफी ज्यादा बढ़ रहा है।