कार में लड़का-लड़की, बना रहे थे Video…फिर अचानक
कार में लड़का-लड़की, बना रहे थे Video…फिर अचानक
महाराष्ट्र में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है।
वीडियो के लिए युवती ने अचानक कार का रिवर्स गियर में एक्सीलेटर दबा दिया,
जिससे कार खाई में गिर गई और उसकी मौत हो गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में 23 वर्षीय लड़की ने
गलती से रिवर्स गियर में एक्सीलेटर दबा दिया,
जिससे कार पीछे के कट बैरियर को तोड़ते हुए नीचे खाई में गिर गई और उसकी मौत हो गई।
खुर्ताबाद पुलिस स्टेशन अधिकारी ने बताया कि घटना दोपहर में सुलीभंजन इलाके में हुई और
लड़की की पहचान श्वेता सुरवसे के रूप में हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, वह कार चलाते हुए अपना वीडियो शूट करवा रही थी।