पाकिस्तानी लड़की के साथ सबके सामने लड़के ने किया ऐसा कुछ, भड़के लोग

पाकिस्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इसमें एक महिला यूट्यूबर लोगों से सवाल पूछती नजर आ रही है. 

तभी वहां एक शख्स आता है और जबरदस्ती उनका सिर ढकने लगता है.

हालांकि महिला ये शॉल उतार देती है. वह उस व्यक्ति को उनकी हरकतों पर कड़ी क्लास भी लगाती है।

वह सिर न ढकने के अपने फैसले का भी बचाव करती हैं। वीडियो कब का है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

पाकिस्तानी व्यक्ति ने इंटरव्यू के दौरान महिला से कहा कि वह एक इस्लामिक राष्ट्र में है और उसका सिर ढंका होना चाहिए।

फिर वह महिला की इजाजत के बिना अपने शॉल से उसका सिर ढकने लगता है. इस बात से महिला हैरान हो जाती है 

वह शॉल हटाते हुए और आदमी को डांटते हुए देखी जाती हैं, महिला के तीखे जवाबों ने सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का दिल जीत लिया.

पाकिस्तान में हिजाब कानून अनिवार्य नहीं है. महिला ने उन पर बिना इजाजत उन्हें छूने का आरोप लगाया और कहा कि यह एक 'अपराध' है.

महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'आपका इस्लाम दुपट्टे से शुरू होता है और दुपट्टे पर खत्म होता है।'

क्या इस्लाम आपको यही सिखाता है? किसी महिला को उसकी अनुमति के बिना छूना. यह सामाजिक उत्पीड़न है.

फिर वह उस आदमी से कहती है कि इसकी वजह से उसे गिरफ्तार किया जा सकता है और तुरंत उसके सिर पर रखा शॉल उसे वापस दे देती है।