विदेश में बिक रही भारत से जुड़ी 527 चीजों में मिला कैंसर का केमिकल!

भारतीय खाने की चीजों को लेकर यूरोपीय यूनियन की बड़ी रिपोर्ट सामने आई है।

जिसमें दावा किया गया है, कि भारतीय चीज खाने के लिए सेहतमंद नहीं है।

यह कितना सही और कितना गलत है आगे इस रिपोर्ट में जानते हैं।

डेक्कन हेराल्ड की रिसर्च के मुताबिक यूरोपियन फूड सेफ्टी को सितंबर 2020 से अप्रैल 2024 तक

ऐसे 527 खाने की चीज मिली है जिसमें कैंसर से जुड़ा केमिकल मिला है।

बता दें कि इसमें से 332 चीज ऐसी हैं जो भारत में बनी है।

इस केमिकल का नाम एथिलीन ऑक्साइड हैं, जो भारतीय मसाले एवरेस्ट और MDH के मसाले में मिला था।

इस केमिकल का नाम एथिलीन ऑक्साइड हैं, जो भारतीय मसाले एवरेस्ट और MDH के मसाले में मिला था।

ड्राई फ्रूट्स और सिड्स से जुड़ी ऐसी 313 चीज हैं, जिसमें यह केमिकल मिला है।

इसके बाद हबर्स और मसाले से जुड़ी ऐसी 60 चीजों में केमिकल मिला है।

ethylene oxide, European Union, cancer in food, food safety, fssai, एथिलीन ऑक्साइड

ethylene oxide, European Union, cancer in food, food safety, fssai, एथिलीन ऑक्साइड