चीन का चांग’ई 6 अंतरिक्ष यान ने बड़ी कामयाबी हासिल की है
इसने चांद के सबसे दूर वाले से चट्टान और मिट्टी के नमूने लेकर मंगलवार को पृथ्वी पर लौट आया
माना जा रहा इन नमूनों से चांद के छुपे हुए यानी सुदूर हिस्से के कई राज उजागर हो सकते हैं,यह सुदूर हिस्सा पृथ्वी से कभी दिखता ही नहीं
चीनी वैज्ञानिकों का मानना है कि पृथ्वी पर लाए गए नमूनों में 25 लाख साल पुरानी ज्वालामुखीय चट्टान और दूसरी चीज़ें शामिल हैं
इन वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इससे चांद के दोनों छोरों यानी उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव पर भौगोलिक अंतर के बारे में कई सवालों के जवाब मिल जाएंगे
चीन का यह अंतरिक्ष यान 3 मई को पृथ्वी से रवाना हुआ था और इसकी यात्रा 53 दिन की रही. इस दौरान यान ने चांद की सतह से चट्टानों को इकट्ठा किया
इससे पहले अमेरिका और सोवियत संघ के अंतरिक्ष यान भी चांद से नमूने इकट्ठा कर चुके हैं, लेकिन यह पहली बार है कि चीन का कोई यान चांद के सुदूर हिस्से से नमूना पृथ्वी पर लेकर लौटा है