कब्ज से भी हो रही हार्ट की दिक्कत!
आज के भाग भरी लाइफ में सबको किसी न किसी बात की टेंशन है।
जिसके कारण लोग शारीरिक रूप से स्वस्थ्य नहीं हो पा रहे है।
लोग घर से ज्यादा बाहर के खाने पर जिन्दा है। जिसके कारण कब्ज की भी शिकायत हो रही है।
कब्ज पेट के साथ - साथ हार्ट के लिए भी खतरनाक है।
इस जांच के मुताबिक ज्यादा दिन तक कब्ज का दिक्कत हार्ट अटैक का कारण बन सकता है।
कब्ज से शरीर में सूजन हो जाती है और जलन पैदा हो जाती है।
कब्ज से दिल का दौरा और बल्ड प्रेशर भी बढ़ जाता है।