बाल्टी भर के गाय-भैंस देगी दूध, गर्मी के मौसम में खिलाएं ये चारा

"नेपियर घास" काफी पौष्टिक होती है और इसे दुधारू पशुओं को खिलाने से दूध देने की क्षमता बढ़ जाती है। 

बता दें कि नेपियर घास में मौजूद ये सभी तत्व पशुओं के लिए बहुत उपयोगी हैं। अगर आप ये घास गाय -भैंस को खिलाएंगे तो वो बाल्टी भर के गाय-भैंस दूध देंगी।

"हाथी घास" जो सबसे पहले अफ्रीका में पाई जाती थी। लेकिन साल 1912 से इसे भारत में उगाया जा रही है।

हाथी घास में 8-10 फीसदी क्रूड प्रोटीन, 30 फीसदी क्रूड रेशा, 0.5 फीसदी कैल्शियम, 16-20 फीसदी शुष्क पदार्थ, 60 फीसदी पाचन क्षमता और 3 फीसदी औक्सालेट पाया जाता है।