दुबई में फिर तबाही, पानी से लबालब कई शहर, भयंकर नजारा

दो मई 2024 को यूईए के मौसम ने अचानक करवट ली, जहां शहरों में जोरदार बारिश देखी गई

वहीं एनसीएम की तरफ से बताया गया लाल सागर में कम प्रेशर के विस्तार के कारण मौसम अस्थिर हो गया

बारिश के चलते एमिरेट्स एयरलाइन ने कई उड़ाने रद्द करने का ऐलान किया

इस दौरान दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लोगों की आवाजाही कम हो गई है

बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया, जिसतके बाद पुलिस ने अलर्ट जारी किया

लोगों को सड़कों पर न जानें की सलाह दी गई, साथ ही वाहन अगर फंस जाएं तो वह इंजन ऑन न करने को कहा गया

एनसीईएमए ने हालात से निपटने के लिए तैयारियां कर ली है, वहीं पिछले महीने के मुकाबले मामला कम गंभीर रहने का अनुमान है

बता दें कि 14-15 अप्रैल को बारिश के चलते अरब प्रायदीप के क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुए थे

लोगों को बेहद जरूरी न हो, तब तक आप हवाई अड्डे न जाएं ये करने के लिए कहा गया