धोनी ने पांड्या को धो डाला
एक बार फिर एमएस धोनी की शानदार बैटिंग देखने को मिली है।
वहीं, उनकी बैटिंग का इंतजार हर कोई करता है।
जब भी धोनी बैटिंग के लिए आ रहे हैं तो अपने फैंस को खुश करके ही लौट रहे हैं।
हार्दिक पंड्या के खिलाफ छक्कों की हैट्रिक से धोनी ने महफिल लूट ली।
मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में बतौर क्रिकेटर धोनी शायद आखिरी बार उतरे।
बैटिंग करने आए धोनी ने पहली गेंद को ही सीधे लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के बाहर ऊंचे...
और लंबे छक्के के लिए भेजकर तहलका मचा दिया।
उसके बाद पूरा वानखेडे स्टेडियम धोनी-धोनी के शोर से गूंज उठा।
थोनी इस दौरान 4 गेंदों 20 रन बनाकर नाबाद लौटे।