AC चलाते वक्त भूल से भी ना करें ये गलतियां, जेब पर पड़ सकता है महंगा
इस समय दिल्ली- एनसीआर सहित देश के कई शहरों में भीष्म गर्मी पड़ रही है।
ऐसी गर्मी में राहत का सहारा सिर्फ एसी है
नहीं तो आपको आपकी जेब पर भारी नुकसान पड़ सकता है
AC यूजर्स ज्यादातर अपने आराम और बेहतर ठंडक के लिए टेंप्रेचर को काफी डाउन कर देते हैं।
ऐसे में बिजली काफी अधिक आता है
इससे आपको बिजली बिल का ज्यादा आता है।
एसी से बेहतर कूलिंग के लिए रेगुलर फिल्टर्स आदि को बदलने चाहिए।
जिससे यूजर्स को बेहतर एयरफ्लो और कूलिंग मिलेगी।
फिल्टर गंदा होने के कारण AC जल्दी खराब हो जाता है।