हनुमानजी से जुड़ी ये गलती भूलकर भी ना करें वरना उम्र भर सतायेंगे शनि देव

इस वर्ष यह त्योहार 23 अप्रैल (मंगलवार) को मनाया जाएगा, हनुमान जन्मोत्सव चैत्र मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है।

मंगलवार को हनुमान जयंती पड़ने से यह और भी खास हो गया है, इस दिन चित्रा नक्षत्र और वज्र योग का संयोग बनने जा रहा है.

हनुमान जन्मोत्सव के दिन कुछ कार्यों को करने से बचना चाहिए। क्योंकि इससे आपको शनि पीड़ा का सामना करना पड़ सकता है।

एक बार हनुमान जी ने शनिदेव को रावण की कैद से मुक्त कराया था और शनिदेव के शरीर पर सरसों का तेल भी लगाया था।

हनुमान जी के इस नेक काम से शनि देव को बहुत राहत मिली, जिसके बाद 

उन्होंने हनुमान जी को समझाया कि वे कभी भी अपने भक्तों को कष्ट नहीं देंगे।

शनिदेव ने हनुमान जी से यह भी कहा था कि जो भक्त उन्हें सरसों का तेल चढ़ाएगा, वे उसकी सभी परेशानियां दूर कर देंगे।

अगर आप हनुमान जयंती के दिन कुछ ऐसा काम करते हैं जिससे हनुमान जी नाराज हो जाते हैं 

तो आप शनिदेव की क्रूर दृष्टि का शिकार भी हो सकते हैं।

हनुमान जयंती के दिन लोहा खरीदने से बचना चाहिए, इसके अलावा इस दिन काले कपड़े भी नहीं पहनने चाहिए।

ये दोनों चीजें शनिदेव को प्रिय हैं लेकिन हनुमान जयंती के दिन ऐसा करने से हनुमानजी और शनिदेव अप्रसन्न हो सकते हैं।