क्या प्लेन में भी कार की तरह गियर होते हैं?
कंपनियां गाड़ियों में रिवर्स गियर देती हैं, जिस से जरूरत पड़ने पर गाड़ी को पीछे की ओर चलाया जा सके।
अक्सर ड्राइवरों को पीछे की ओर गाड़ी चलानी पड़ती है। ऐसे में रिवर्स गियर बहुत काम आता है.
यदि यह सुविधा उपलब्ध नहीं होती तो गाड़ी को पीछे धकेलना पड़ता।
आपने इसे कार, बस, ट्रक आदि में इस्तेमाल होते हुए देखा होगा।
हमने गाड़ियों की बात तो कर ली, लेकिन क्या आसमान में उड़ने वाले हवाई जहाजों में भी रिवर्स गियर होता है या नहीं?
अगर विमान को वापस ले जाना होगा तो कैसे ले जायेंगे? वैसे भी विमान का आकार काफी बड़ा है.
क्या प्लेन में भी कार की तरह गियर होते हैं?
विमान में रिवर्स गियर है या नहीं, इस सवाल का सीधा सा जवाब 'नहीं' है। विमान में कोई रिवर्स गियर नहीं है.
गाड़ियों में रिवर्स गियर होता है क्योंकि गाड़ियों को पीछे की तरफ भी चलाया जा सकता है.
बस विमान को आगे बढ़ाने की जरूरत है, विमान को पीछे की ओर ले जाने की कोई जरूरत नहीं है.
वह आसमान में उड़ रहा है और अगर उसे वापस जाना है तो उसे घूमना ही पड़ेगा.
आसमान साफ होने पर विमान को घुमाया जाता है और वापस लाया जाता है।