घर में सांप दिखते ही कर लें ये काम, नहीं तो पड़ सकता है महंगा
बारिश के मौसम में सांप का घरों में घुसने का जोखिम काफी ज्यादा बढ़ जाता है।
लोग सांप को देखते ही चिल्लाने लगते हैं जो की बिल्कुल भी सही नहीं है।
सांप की कई प्रजातियां होती है जिनमें कुछ काफी ज्यादा जहरीले भी होते हैं।
साप घर में या आसपास दिखे तो उसे खुद पकड़ने की गलती बिल्कुल भी ना करें।
साप को बिल्कुल छोड़े ना, ना ही उनको मारे,
बल्कि साप पकड़ने वाले एक्सपोर्ट्स को तुरंत कॉल करें।
बारिश में पार्क, नदी-तालाब के आसपास बिना बूट, जूता पहने बिल्कुल ना घूमे।
घर के आसपास चूहे, गिलहरी कम होंगे तो साप ज्यादा नहीं आएंगे।
घर में नाग दिखे तो घबराए बिल्कुल ना हो शांत रहें सांप के नजदीक बिल्कुल ना जाए।