लोन लेते हुए ये काम मत कर देना, पूरी जिंदगी भर की वॉट लग जाएगी
इस महंगाई के समय में आम आदमी की सैलरी रोजमर्रा के जीवन से बहुत कम है ।
सेविंग्स ना होने की वजह से शाम शादी समारोह और बीमारी में लोन का सहारा लेना पड़ जाता है ।
लेकिन कई बार पर्सनल लोन आपको कर्ज में डूबा देती है।
लोन लेने से पहले आप उसके पेनल्टी भरने की पूरी डिटेल को पढ़ ले।
इनकम के हिसाब से ही लोन अमाउंट के लिए अप्लाई करें ।
आमतौर पर लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर 750 से ऊपर का होना चाहिए।
लोन लेने से पहले बैंक का इंटरेस्ट रेट जरूर चेक कर ले।
किसी भी बैंक से लोन लेने से पहले उसकी सर्विस प्लांस और बैंक कितना मजबूत है यह जरूर जान ले।
EMI का मंथली या फिर कौन सा किस्त अच्छा है इसका विशेष ध्यान दें।