इन चार महीने भूलकर भी न करें ये 6 गलतियां
17 जुलाई को चातुर्मास महीना शुरू होने वाला है। जो कि 12 नवंबर को खत्म होगा।
चातुर्मास का महीना भाद्रपद, सावन, आश्विन व कार्तिक महीने से मिलकर बनता है।
चातुर्मास का महीना भाद्रपद, सावन, आश्विन व कार्तिक महीने से मिलकर बनता है।
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार चातुर्मास में कुछ गलतियां भूलकर भी नहीं करनी चाहिए।
1. चातुर्मास में शादी-विवाह जैसे कार्यक्रम न करें।
2. चातुर्मास में मीट- मछली का सेवन न करें।
3. चातुर्मास में किसी भी प्रकार की यात्रा करने से बचे।
4. चातुर्मास के महीनों के हिसाब से मूली, बैगन, दही जैसे चीजों को खाना मना होता है।
5. इस दौरान किसी भी प्रकार के जीवों की हत्या करने से बचना चाहिए।
6. पूजा-पाठ के दौरान भूलकर भी काले रंग के कपड़े न पहने।