यहां पीने के पानी से भी हो रहा कैंसर! वैज्ञानिकों का दावा

लोग पानी प्यास बुझेगी के लिए पीते है, लेकिन न्यू मैक्सिको के इस रिसर्च ने सबको हैरान कर दिया है।

इस रिसर्च में सामने आया है कि पानी में कैंसर पैदा करने वाले "फॉरेवर केमिकल्स" होते है।

राज्य पर्यावरण अधिकारियों और अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अध्ययनों में यह जानकारी सामने आई है।

न्यू मैक्सिको राज्य की प्रमुख नदियों में polyfluoroalkyl  और perfluoroalkyl पदार्थ मिले है।

वही, शहरी क्षेत्रों में नदियों के निचले भाग में यह केमिकल अधिक मात्रा में है।

2020 और अक्टूबर 2021 के बीच हुए शोध में पूरे राज्य में किए गए सर्वे के तहत कई जगहों से दर्जनों नमूने भी लिए गए।

रिसर्च में पता चला कि  अधिकांश कुओं के नमूनों में पीएफएएस नहीं मिला।