सांपों को भी लगता है डर, इन 5 चीजों को देखते ही थर-थर कापते हैं

बारिश के मौसम में सांपों के घर में घुसने का खतरा काफी बढ़ जाता है।

दरअसल, सांप अपने बिलों से बाहर निकल आते हैं।

जब उनके बिलों में पानी होता है तो ऐसा में सांप बाहर निकल आते हैं

और जहां भी उन्हें रहने की जगह मिलती है, वहीं छिप जाते हैं।

जिन लोगों का घर ग्राउंड फ्लोर या पहली मंजिल पर है,

उन्हें खास तौर पर सावधान रहने की जरूरत है।

लेकिन क्या आप जानते हैं वो चीजें जिनसें सांपों को भी डर लगता है।

चलिए जानते हैं वो कौन-सी चीजें हैं जिनसे सांप डरते हैं-

सांपों को आग से लगता है डर

नेवला

प्याज

शोर-शराबा

सूरज की रौशनी