छोटी मोटी सैलरी वाले भी बन जाएंगे अमीर, बस मान लें बाबा नीम करोली की ये 3 बातें
बाबा नीम करोली की बात सुनकर आपके जीवन की सभी आर्थिक तंगी खत्म हो जाएगी।
बाबा नीम करोली ने कहा था कि हर इंसान को पैसे के सही खर्च का ज्ञान होना चाहिए।
जिसके पास बहुत पैसा है, तो वो बहुत आमिर नहीं है।
बाबा ने ये भी कहा था कि उस इंसान के पैसे का क्या फायदा जो किसी के काम न आए।
उन्होंने कहा कि हर मनुष्य को पैसा हिसाब से खर्च करने चाहिए।
सभी को दान देना चाहिए और परोपकार की भावना रखनी चाहिए।
बाबा नीम करोली के मुताबिक, अगर आपका खजाना पैसों से भरा है तो एक दिन जरूर खत्म हो जायेगा।
उन्होंने कहा कि जिस इंसान के अंदर सहायता की भावना नहीं होती वो बहुत लम्बे समय तक आमिर नहीं रहता है।