पिता बनाता औजार, बेटा बना प्रधानमंत्री
ब्रिटेन के आम चुनाव में ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी चुनाव हार गई है।
लेबर पार्टी के किएर स्टार्मर (Keir Starmer) ने चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया और वे ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे।
आइए जानते हैं 15 साल बाद लेबर पार्टी को हराने वाले कीर स्टार्मर कौन हैं?
61 साल के किएर का जन्म 2 सितंबर 1962 को ऑक्सटेड शहर में मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था।
किएर स्टार्मर के पिता औजार बनाते थे और इनकी मां नर्स थीं। कीर की मां को रुमेटीइड आर्थराइटिस नामक गंभीर बीमारी थी।
किएर की मां ने लेबर पार्टी के संस्थापक कीर हार्डी के नाम पर उनका नाम रखा था।
किएर नें लॉ की पढ़ाई की है। वह मात्र 16 साल में ही लेबर पार्टी के यंग सोशलिस्ट्स बन गए, लेकिन उन्होंने 52 की उम्र में सक्रिय राजनीति में कदम रखा था।