पहले हमास अब ईरान की बारी! 830 करोड़ की एक मिशाइल

ईरान और इजरायल के बीच टकराव से मिडिल ईस्ट में खलबली मच गई है।

इजरायल पर ईरान ने मिसाइलों और ड्रोन से हमला कर दिया। लेकिन इजरायल का बाल भी बांका नहीं कर पाई।

सब इससे हैरान है कि जब इजरायल के ऊपर 200 से अधिक मिसाइलों और100 से ज्यादा ड्रोन्स से हमला हुआ, तो वो 'आयरन डोम' नाम के हथियार से बच गए।

99 % ईरानी मिसाइलों को आयरन डोम ने हवा में मार गिराया और वो इजरायल का 'सुरक्षा कवच' बन गया।

बता दे, 830 करोड़ रुपये में आयरन डोम का एक पूरा सिस्टम इंस्टॉल करने में खर्च होते हैं। इजरायल के पास कुल 10 आयरन डोम हैं।  

शॉर्ट रेंज वाले रॉकेट्स को आयरन डोम 70 किमी की दूरी पर ही मार गिरा देता है। जिसमे हर एक के जरिए लगभग 60 वर्ग मील भूमि की रक्षा हो रही है।