विदेशों में कितने रुपये किलो बिकते हैं भारतीय लोगों के बाल? जानिए
जब तक आपके सिर पर बाल रहते हैं तब तक तो आप इसकी बड़ी कद्र करते हैं, कोई शैंपू लगाता है तो कोई अलग अलग देशी नुस्खों से इन्हें हेल्दी रखने की कोशिश करता है
लेकिन, बाल झड़ने के बाद इन्हें फेंक देते हैं या कटवाकर सैलून में छोड़ आते हैं और कई लोग तो मंदिर में दान कर देते हैं
लेकिन, क्या आप जानते हैं जिन बालों को आप बेकार समझते हैं, उन्हीं बालों से दुनियाभर में करोड़ों रुपये का व्यापार हो रहा है
दरअसल, आपके बालों को इकट्ठा कर इन्हें विदेश में करोड़ों रुपयों में बेचा जाता है,विदेशी लोग भारतीय महिलाओं के लंबे बालों को काफी पसंद करते हैं
इनकी कीमत भी अच्छी खांसी मिलती है, भारत से बालों को चीन, मलेशिया, थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, और बर्मा जैसे देशों में बेचा जाता है
बालों की कीमत की बात करें तो वो उनके साइज़ और क्वालिटी पर निर्भर करती है,विदेशों में रॉ बाल 10 हज़ार से 40 हजार रुपये प्रति किलो बिकते हैं
वहीँ, रेमी बाल 5 से 25 हजार रुपये प्रति किलो और नॉल रेमी बाल 2 से 10 हजार रुपये प्रति किलो में बेचे जाते हैं