गौतम अड़ानी को कितनी सैलरी मिलती है
दुनिया के 14 वें और भारत के दूसरे सबसे अ
मीर इंसान की बंपर कमाई हुई है
गौतम अडानी को साल 2023-24 में कुल 9.26 करोड़ की सैलरी मिली है
बता दें कि अडानी ग्रुप की 10 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं
लेकिन गौतम अडानी को ये सैलरी सिर्फ दो ही कंपनियों से मिली है
उनको ये सैलरी कंपनी के चेयरमैनशिप, प्रमोटर और कई जिम्मेदारिय
ां निभाने के लिए मिलती है
वहीं उनकी ये इनकम देश के कई बिजनेस टाइकून से कम है