कुछ लोग खाने के बहुत ज्यादा शौकीन होते है। लेकिन क्या अपनी सुना है कोई खाते-खाते मर गया हो।
ऑडिटी सेंट्रल नामक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने साल 2020 में मुकबैंग स्ट्रीम और वीडियो पर रोक लगाया गया।
लेकिन आज भी मुकबैंग स्ट्रीम कई देशों में लोकप्रिय है। वैसे तो दुनिया में हजारों लोग है जो मशहूर होने के लिए खूब खाना खाते है।
ऐसे ही पैन शियाओटिंग जिनका शरीर ज्यादा खाने को बर्दाश्त नहीं किया और लाइव स्ट्रीम के उनकी मौत हो गई।
जब पोस्टमार्टम हुआ तो उनके पेट के अंदर सारा पार्ट ख़राब हो चूका था।
वो दिन में कम से कम 10 घंटे तक लगातार खाती और 10 किलोग्राम से भी ज्यादा खा लेती थी।
लेकिन एक बार लाइव वीडियो पर खाने बैठे और खाते-खाते उनकी जान चली गई।