ताने दे रहे लोगों को DSP बनकर दिया जवाब, शानदार है इनकी स्टोरी

आज एक ऐसी महिला अधिकारी की कहानी बताएंगे , जिन्होंने समाज के ताने सुनने के बाद भी अपनी हार नहीं मानी 

ऋषिका सिंह ने यूपीएससी करने का सोचा वो भी दिल्‍ली से, तो रिश्‍तेदारों, परिचितों ने उन के माता पिता को खूब नसीहत दी 

कोई कहता इकलौती संतान है जल्दी से शादी कर दो और कोई कहता लड़की है क्यों इतना पैसा बर्बाद करना

हालांकि ऋषिका के माता पिता पर बात का कोई असर नहीं हुआ 

 ऋषिका लखनऊ की रहने वाली है बचपन वही बीता है पढ़ाई भी लखनऊ से की है 

घर में अकेली संतान होने के वजह से  ऋषिका हमेशा अपने पेरेंट्स के साथ ही रही है 

 ऋषिका ने कॉमर्स से 12वीं की परीक्षा पास की, आगे की पढ़ाई दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से की 

यहां से बीकॉम होनोर्स किया , सोसाइटी के लिए कुछ करने का सोचा और टीचर बन ने का सोचा जिसके बाद 

उनका मन असमंजस में रहा बाद में सिविल सर्विसेज के लिए यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला लिया,

साल 2019 में  पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी लेकिन वह प्रीलिम्स भी क्लियर नहीं कर पाई

साल 2020 में उन्होंने मेन्स भी निकाल लिया, लेकिन वह इंटरव्यू में चूक गईं

2021 में ऋषिका ने कोशिश की लेकिन इंटरव्यू नहीं निकाल सकीं

आखिरकार 2022 में यूपी पीएससी में सफलता पाईं और 80वीं रैंक हासिल की.

कई प्रयासों के बाद यूपीपीएससी पीसीएस का एग्जाम क्लियर करके डीएसपी बन गईं. 

अभी ऋषिका मुरादाबाद स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में ट्रेनिंग ले रही हैं.