सब्जियों पर भी हीटवेव की मार! आसमान छू रहे दाम

पूरे उत्तर भारत में हीट वेव अपना कहर बरसा रही है।

देश में कई स्थान पर तापमान 50डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा जा पहुंचा है।

वही हीट वेव के कारण लोगों का घर का बजट भी काफी ज्यादा बिगड़ गया है।

हर घर की जरूरत यानी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं।

इसमें आलू प्याज टमाटर जैसी बेसिक सब्जियों की कीमतों में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है।

अगर सिर्फ बीते एक महीने की आंकड़े देखे जाए तो आलू, प्याज और टमाटर

समेत कई सब्जियों की कीमतों में 20% से ज्यादा के दाम बढ़ाए गए हैं।

हीट वेव का सबसे ज्यादा असर टमाटर पर देखने को मिला है।

कोलकाता जैसे शहरों में इसकी कीमत ₹100 प्रति किलो जा पहुंची है।