होली की बात हो और भांग का जिक्र ना हो, यह संभव ही नहीं! पर क्या आपको पता है कि भांग का नशा होता कैसा है?

भांग को अंग्रेजी में कैनबिस (Cannabis), मारिजुआना या वीड कहते हैं. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक भांग में टेट्राहाइड्रोकार्बनबिनोल पाया जाता है

जिसको टीएचसी (THC) भी कहते हैं. भांग खाने से हमारे शरीर में डोपामाइन हार्मोन बढ़ जाता है

आप भांग खाते या पीते हैं तो इसका नशा आने में 45 से 60 मिनट का वक्त लग सकता है

अगर सिगरेट की तरह जलाकर पीते हैं तो 10 से 15 मिनट में ही नशा होने लगता है.

 सोचने-समझने की क्षमता कम हो जाती है और आसपास की चीजों को महसूस नहीं कर पाते हैं.

भांग के सेवन के बाद अजीब सी खुशी महसूस होने लगती है. यही इसकी लत की वजह भी बनती है. 

 मन में अजीब ख्याल आने लगते हैंय हार्ट अटैक से लेकर ब्लड प्रेशर का खतरा बढ़ जाता है. 

 मन में अजीब ख्याल आने लगते हैंय हार्ट अटैक से लेकर ब्लड प्रेशर का खतरा बढ़ जाता है. 

अगर महिलाएं बहुत ज्यादा मात्रा में भांग का सेवन करती हैं तो प्रेगनेंसी में समस्या हो सकती है.