PM मोदी ने 10 सालों में कितनी छुट्टियां ली? कितना काम किया?
Credit: social
लोकसभा चुनाव का महापर्व चल रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैलियां और जनसभाएं लगातार कर रहे हैं
क्या आप जानते हैं कि प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने कितनी छुट्टियां लीं और कितने दिन काम किया...?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल को 10 साल पूरे हो गए हैं. इन 10 सालों में कई सरकारी छुट्टियां रहीं.
लेकिन, इस दौरान पीएम मोदी ने एक भी छुट्टी नहीं ली.
आरटीआई एक्टिविस्ट और दृष्टि आईएएस कोचिंग के प्रोफेसर शेखर खन्ना ने पीएमओ से पीएम मोदी के 10 साल के कार्यकाल के दौरान छुट्टियों का ब्योरा मांगा था.
15 अप्रैल को जब शेखर खन्ना को इस आरटीआई का जवाब मिला तो वह दंग रह गए.
जवाब मिला कि मोदी 2014 में सत्ता संभालने के बाद से लगातार ड्यूटी पर हैं.
उन्होंने एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली है. पीएम मोदी हर दिन 18 घंटे काम करते हैं.
अक्षय कुमार के साथ इंटरव्यू के दौरान भी पीएम मोदी ने कहा था कि वह दिन में सिर्फ 3.5-4 घंटे ही सोते हैं।
वह बाकी दिन 18 घंटे काम करते है, 2014 में लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली.
तब से पीएम मोदी इस पद पर बने हुए हैं.