घर में कितने रूपये रख सकते हैं कैश, जानिए नियम

देश में डिजिटल लेन देन काफी बढ़ गई है।

लोग पॉकेट में कैश रखने से अधिक UPI, डेबिट या क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं।

अधिकतर कामों के लिए ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन होता है।

हालांकि अब भी बहुत से लोग ATM या बैंक से कैश निकालते हैं

या बड़े स्तर पर पैसे लेते देते हैं, इसकी क्या लिमीट है?

आयकर विभाग की तरफ से कैश रखने की कोई भी लिमिट नहीं दी गई है।

आयकर विभाग तब कार्रवाई करती है,

जब कैश कहां से आया है या इनकम के सोर्स की जानकारी न हो।