IAS-IPS बनने में कितना पैसा लगता है ?
लगभग सभी छात्रों की I.A.S पेपर देना और अधिकारी बनने का सपना होता है।
I.A.S बनना है तो घर से भी तैयारी कर सकते है। लेकिन मेहनत ज्यादा लगता है।
I.A.S की प्रिपरेशन में ऑफलाइन मोड में 50 K से 1 लाख रूपए है।
वही, ऑनलाइन मोड़ में 20K से 30K तक खर्च लगता है।
इसके अलावा पूरी सीरीज लेने में 2 लाख खर्च हो जाता है।
वही अगर फॉर्म की बात करे तो GEN और OBC के छात्रों को 125 रूपए देना होता है।
वही, SC, ST और महिलाएं फ्री में फॉर्म भर सकते है।