भारत में नई बस सर्विस शुरू हो चुकी है जिसके जरिए आप बस से लंदन जा सकते है
इस सफर की खास बात है कि आपको इसमें 18 देशों को घूमने का सुनहरा मौका भी मिलेगा
दरअसल, एडवेंचर ओवरलैंड नाम की कंपनी एक नया प्रोजेक्ट बस टू लंदन लेकर आई है, जिसके जरिए लोगों को रोड मार्ग से दिल्ली से लंदन की यात्रा कर सकते हैं
बस 18 देशों से होकर गुजरती है , जिसमें दुनिया के 20 हजार किलोमीटर का सफर कवर किया जाता है, यात्रा को पूरा करने में बस को 70 दिन लगते है
इन देशों में भारत, म्यांमार, थाईलैंड, लाओस, चीन, किर्गिजस्तान ,उज्बेकिस्तान, कजाखस्तान, रूस, लातविया, लिथुआनिया, पोलैंड, चेक गणराज्य, जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम, फ्रांस और यूनाइटेड किंगडम शामिल हैं
हालांकि, इस रोमांचकारी यात्रा के लिए आपको 15 लाख रूपए खर्चा करने होंगे, इस खर्चें में आपका बस का टिकट, वीजा और तमाम देशों में रूकने की व्यवस्था शामिल है