रेलवे स्टेशन पर दुकान कैसे खोल सकते हैं, कितना है किराया
भारतीय रेलवे को भारत की लाइफलाइन कहा जाता है। इससे हर रोज करोड़ों लोग सफर करते हैं।
इस विभाग में करीब 14 लाख लोग काम करते हैं। इसके अलावा रेलवे देशभर में लाखों लोगों को रोजगार भी देता है।
स्टेशनों पर फूड स्टॉल और बुक स्टॉल की वजह से हजारों परिवार घर पर ही खाना बना रहे हैं।
स्टेशनों पर फूड स्टॉल या बुक स्टॉल लगाने का ऑर्डर आम लोगों को कैसे मिलता है?
भारतीय रेलवे स्टॉल खोलने के लिए टेंडर जारी करते है।
इस टेंडर के जरिए आवेदन करके आप स्टेशन पर दुकान लगाने का लाइसेंस पा सकते हैं।
बुक स्टॉल, फूड स्टॉल और चाय-कॉफी स्टॉल खोलने में करीब 40 हजार से 3 लाख रुपये तक का खर्च आता है।
अगर आप इनका टेंडर लेना चाहते है तो आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, आदि होना जरूरी है।