मोदी सरकार से कैसे लें 20 लाख रुपये, जानिए तरीका
बजट 2024 में MSME के लिए मिलने वाले मुद्रा लोन की लिमीट को बढ़ा दिया गया है।
अब इस लिमीट को बढ़ा कर 10 से 20 लाख रुपए कर दिया गया है।
यानी की अब आप मुद्रा लोन का दुगना फायदा उठा सकते हैं।
बजट में वित्त मंत्री ने कहा कि मुद्रा लोन की लोन लिमिट यानी 20 लाख का फायदा
सिर्फ उन्हीं को मिलेगा, जिसने पहले का लोन आदा कर दिया है।
मुद्रा योजना के तहत फिलहाल कारोबार शुरू करने के लिए 3 कैटेगरी में लोन दिए जाते हैं।
पहला- बाल (50,000 रुपये का लोन), दूसरा- किशोर (5 लाख रुपये तक का लोन), तीसरा- किशोर (10 लाख रुपये तक का लोन)
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत 2015 में हुई थी।
इसका मकसद रेहड़ी-पटरी वालों से लेकर छोटे वाहन चालकों तक सभी को लोन मुहैया कराना था।
इस योजना में बिना गारंटी के लोन है।
ये लोन तब मिलता है जब आपकों कोई कारोबार शुरू करना हो।