मुगल काल में कैसे होता था तलाक?

तलाक... ये एक ऐसा शब्द है जिसे समाज में आज भी अच्छा नहीं माना जाता है।

हमारे समाज में रिश्तों को तार-तार करने की हर संभव कोशिश की जाती है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुगल काल में तलाक कैसे होते थे?

भारत में मुगल काल की शुरुआत से लेकर साल 1526 से 1761 तक मुस्लिम पुरुषों और महिलाओं के बीच तलाक की व्यवस्था थी।

पुरुष तलाक लेते थे, जबकि महिलाओं में 'खुला' का चलन था।

मुगल काल में मुसलमानों में तलाक के बहुत कम मामले सामने आते थे।

उस दौर में लोग तलाक को बहुत बुरा मानते थे।

अगर किसी व्यक्ति को तलाकशुदा घोषित कर दिया जाता है तो उसकी मौत या मारने  पर उतारू होगा।

मुगल काल में पुरुषों का दबदबा था और तलाक के मामले में उनका दबदबा था।