श्रीकृष्ण ने नहीं किया राधा से विवाह तो उनके पति कौन थे?

भगवान कृष्ण की प्रेमिका राधा का उल्लेख विष्णु पुराण, पद्म पुराण और ब्रह्मवैवर्त पुराण में मिलता है

आइए जानते हैं राधा के पति कौन थे और राधा ने उनसे विवाह क्यों किया

 ब्रह्मवैवर्त पुराण के प्रकृति खंड 2 के अध्याय 49 के श्लोक 39 और 40 के अनुसार

जब राधा बड़ी हुईं तो उनके माता-पिता ने उनका विवाह रायाण नामक वैश्य से तय कर दिया

उस समय राधा ने अपनी छाया को घर में स्थापित कर दिया और गायब हो गईं

रायाण का विवाह उस छाया से हुआ, इसी श्लोक में आगे बताया गया है कि रायाण भगवान कृष्ण की माता यशोदा का सगा भाई था

 जो गोलक में कृष्ण का अंश था और यहां यशोदा के रिश्ते में वह उनका मामा था, इसका मतलब यह है कि राधा कृष्ण की मामी थीं

 अगर हम यह मानें कि कृष्ण देवकी के पुत्र थे और यशोदा के नहीं, तो राधा उनकी मामी नहीं थीं