पैसा ही पैसा चाहिए तो मान लो बाबा नीम करोली की ये 3 बातें, गांठ बांध लो पूरी

बाबा नीम करौली 20वीं सदी के महात्मा थे,उन्हें बजरंगबली का अवतार माना जाता है

बाबा नीम करौली को हर कोई जानता है,उनके उत्तराखंड स्थित कैंची धाम पर भक्तों की भारी भीड़ जमा रहती है

कलयुग में अवतरित होने के बाद भी बाबा नीम करौली ने कई ऐसे चमत्कार दिखाए थे, जिन्हें आज भी याद किया जाता है

लोग उनके आश्रम पर माथा टेकने जाते हैं,यहां सच्चे मन से बाबा को याद करने से ही भक्त की मनोकामना पूर्ण हो जाती है,बाबा नीम करौली ने इस युग में धनवान बनने के कुछ राज बताएं हैं

आज के समय में हर कोई धन पाना चाहता है, इसके लिए दिन रात मेहनत करता है,अगर आप भी अमीर बनना चाहते हैं तो बाबा की ये 3 बातें फॉलो करना शुरू कर दें

नीम करौली बाबा के अनुसार, जिस तरह से धन कमाना जरूरी है. ठीक वैसे ही इसे खर्च करना भी जरूरी है, इसलिए धन को अच्छी जगहों पर यानी दान, मदद के लिए खर्च करते रहना चाहिए. सही जगह खर्च किया पैसा कई गुणा बढ़ता है

बाबा नीम करौली कहते हैं कि ज्यादा पैसा होने से व्यक्ति धनवान नहीं बनता,धनवान वो बनता है कि जो पैसे को सही जगह पर लगाना जानता है और इसे दिन दोगुनी तरह से बढ़ा पाता है

बाबा नीम करौली कहते हैं असली धनवान वह नहीं, जिसकी जेब में पैसा है, असली धनवान और अमीर वह है, जिसका आचरण अच्छा है

नीम करौली बाबा कहते हैं कि जिस भी व्यक्ति में तीन गुण अच्छा चरित्र, दया भाव और ईश्वर में विश्वास होता है. ऐसे लोग दुनिया में सबसे ज्यादा धनी होते हैं