आज के समय पर हर शख्स खुद को आर्थिक तौर से मजबूत बनाना चाहता है।

  बाबा नीम कराेली द्वारा बताए गए धनवान बनने के सिद्धांतों को अगर आप फॉलो कर ले तो

वे आप अपने हर सपने को पूरा करने में सफल होंंगे

बाबा नीम करोली के मुताबिक धनवान वो नहीं होता जिसके पास बहुत सारा धन हो। 

 धनवान वह है जिसके पास धन जरूरतमंद के ही काम आता है।

नीम करोली बाबा का मानना यह है कि जिस व्यक्ति को धन का सही इस्तेमाल करना नहीं आता

वह व्यक्ति कभी धवनवान नहीं बन सकता।

व्यक्ति को पैसे के सही इस्तेमाल करने का ज्ञान होना बेहद जरूरी है।

बाबा नीम करोली के अनुसार इंसान को दान करने की आदत होनी चाहिए

इंसान का ये विशेष सदगुण उसे धनवान बनाने में जरूर मदद करते है।