पथरी से पाना है छुटकारा, तो बड़े काम के हैं ये 4 नुस्खे
किडनी स्टोन अपके सेहत पर खराब असर डाल सकती हैं।
इसलिए ये जरूरी है कि किडनी स्टोन के लक्षण को पहचान कर
आप वक्त पर इसके इलाज तलाश लें।
ऐसे कई घरेलू नुस्खे हैं जिससे किडनी स्टोन का इलाज हो सकता है।
किडनी हमारे शरीर के लिए बेहद महत्वपूर्ण अंग है। ये एब्डोमेन के ठीक पीछे होता है।
लेकिन आप घबराएं नहीं पथरी से छूटकारा पाने के लिए इन नुस्खों को अपना सकते हैं
ढेर सारा पानी पीएं
नींबू का रस और जैतून के तेल के मिश्रण का करें सेवन
सेब के सिरका का इस्तमाल करें। सेब का सिरका लेते वक्त इसकी मात्रा का जरूर ध्यान दे।
अनार का करें सेवन