इस देश में शराब पीने पर मिलती है फांसी, 80 कोड़े भी खाने पड़ते हैं

दुनिया में कई देश ऐसे हैं, जहां लोगों का शराब पीना पसंद नहीं किया जाता. भारत के ही कुछ राज्यों में भी इस पर प्रतिबंध लगाया गया है.

हालांकि लोग इसके बावजूद भी नहीं मानते, इसी वजह से शराब की तस्करी शुरू हो जाती है, नकली शराब बिकने लगती है.

लेकिन क्या आप एक ऐसे देश के बारे में जानते हैं, जहां शराब पीने वाले को फांसी की सजा तक हो जाती है

ऐसा ही एक देश ईरान भी है, इस मुस्लिम देश में शराब पर प्रतिबंध लगा हुआ था, इसके बावजूद भी युवा बाज नहीं आते

ईरानी युवा प्रतिबंधों को दरकिनार कर शराब पीना पसंद करते हैं, इसी वजह से अवैध तरीके से शराब बनाने के मामले बढ़े हैं

दूसरे देशों से शराब तस्करी करके भी लाई जाती है. इसके चलते बहुत से लोगों को जहरीली शराब मिल जाती है, जिससे उनकी मौत हो रही है.

यहां शराब पीने वालों को कड़ी सजा दिए जाने का प्रावधान है. इस देश में शराब पीने पर जेल में बंद करने या 80 कोड़ों की सजा का प्रावधान है.

लेकिन बार-बार गलती दोहराने पर शराबी को फांसी की सजा दी जाती है