एक मसाले के वजह से गुलाम बना भारत!

एक ऐसा मसाला जिसके कारण भारत गुलाम बना था। उस समय इसकी कीमत सोने से भी अधिक थी। 

दरअसल, वह मसाला काली मिर्च था, जो स्वास्थ्य और सेहत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद था। 

करीब 2600 साल पहले अरब के व्यापारी भारत आए और यहां से काली मिर्च खरीदाकर रोम ले जाने लगे। 

फिर वहां से भारतीय मसालों को रोम के व्यापारी यूरोप के देशों में बेचते थे। 

उस दौरान में भूमध्यसागर बंदरगाहों पर रोमन का राज्य था। 

काली मिर्च और भारतीय मसाले यूरोपीय लोगों को इतने पंसद आए कि कारोबारी उनकी मांग को पूरा ही नहीं कर पाते थे। 

उसके कुछ साल बाद वास्को डि गामा पूर्तगाल गया और वहां भारत की काली मिर्च साठ गुना दाम में बेच कर आया। 

जिसके बाद अंग्रेज कारोबार के बहाने भारत आए और फिर 17वीं सदी में इसको गुलाम बना लिया।