संसद में महिला सांसद का दिलचस्प सीन वायरल!
इस समय भारत में संसद का सत्र चल रहा है, जहां NEET पेपर लीक पर घमासान मचा हुआ है।
वही पड़ोसी देश पाकिस्तान की संसद से एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे महिला सांसद स्पीकर से कुछ डिमांड कर रही है।
जिसके जवाब में स्पीकर ने कुछ ऐसा कहा कि सभी हंसने लगे।
दरअसल, अयाज़ सादिक पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के मौजूदा स्पीकर है।
उस दिन वो अपने सीट पर थे और महिला सांसद ने कहा, 'स्पीकर सर, आपकी तवज्जो चाहती हूं।' जवाब में स्पीकर ने कहा- जी, बिल्कुल।
फिर महिला सांसद ने कहा कि मेरे नेता ने मुझे आँखों में आँख डालकर बात करना बताया है, सर अगर आप मुझसे आई कॉन्टैक्ट नहीं करेंगे तो बात नहीं कर पाउंगीं।
जिसको सुनकर सब हसने लगे और संसद में मस्ती का माहौल बन गया। वही, किसी ने कहा सर चश्मा पहन लीजिए।
जिसके जवाब में स्पीकर ने कहा, "आप बोलिए मै सुन लूंगा लेकिन देखूंगा नहीं। मुझे आई कॉन्टैक्ट अच्छा नहीं लगता।
सब हंसने लगे फिर स्पीकर ने कहा,"मै किसी भी खातून की आंख से आई कॉन्टैक्ट नहीं करता हूँ।
बता दे, स्पीकर से ऐसी डिमांड करने वाली महिला सांसद का नाम इमरान खान है, जो कैबिनेट की पूर्व मिनिस्टर जरताज गुल हैं।