लहसुन मसाला है या सब्जी? HC ने सुनाया फैसला

लहसुन हर घर में यूज होने वाली एक खास चीज है।

सब्जी को और ज्यादा स्वादिष्ट बनाने के लिए इसका इस्तमाल किया जाता है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि लहसुन सब्जी है या फिर मसाला?

ये सवाल आज इसलिए भी सुर्खियों में है क्योंकि एमपी के हाई कोर्ट की इंदौर बेंच ने इसे लेकर अहम फैसला दिया है।

दरअसल, किसानों के संगठन मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड ने 2015 में लहसुन को सब्जी की श्रेणी में शामिल किया था।

हालांकि, इसके तुरंत बाद कृषि विभाग ने कृषि उपज मंडी समिति अधिनियम (1972) का हवाला देते हुए

उस आदेश को रद्द कर दिया और इसे मसाले के श्रेणी में डाल दिया।

अब कोर्ट ने इस पर अहम फैसला सुनाते हुए फिर एक बार इसे सब्जी के श्रेणी में डाल दिया है।