कहीं आपका प्यार एकतरफा तो नहीं? इन आदतों से करें मालूम

एकतरफा प्यार व्यक्ति को मानसिक तौर पर नुकसान पहुंचा सकता है, इस दौरान व्यक्ति सही और गलत के बीच अंतर नहीं कर पाता है

आइए जानते हैं कुछ ऐसी आदतों के बारे में जिससे आप इस प्यार की पहचान कर सकते हैं

सिर्फ आप ही करते हैं कॉन्टैक्ट- जिनसे आप प्यार करते हैं उनसे बात करने के लिए हमेशा आप ही आप ही मैसेज या कॉल करते हैं. जिससे ये साबित होता है कि सामने वाले व्यक्ति को आप में कोई भी दिलचस्पी नहीं है

हर काम उनके हिसाब से करना-  अगर आप अपनी हर एक प्लानिंग उनसे पूछकर करते हैं या जो वो चाहते हैं वैसा ही करते हैं तो आपको सावधान होने की जरुरत है

रिश्ते को लेकर अनसेफ फील करना-  इससे सीधा मतलब है कि बार- बार मन में रिश्ता टूटने का ख्याल आना और इससे डरना की कहीं वो किसी और की तरफ आकर्षित न हो जाए, जो की एकतरफा प्यार का एक बड़ा संकेत है

बार बार सॉरी बोलना-  प्यार के रिश्ते में उतार-चढ़ाव तो होते रहते हैं. लेकिन अगर आपके रिश्ते में हर बात पर आपको ही माफी मांगनी पड़े तो समझ जाएं की ये प्यार एकतरफा है. क्योंकि प्यार के इस रिश्ते में रूठना मनाना सब कुछ बराबर होता है

इससे बाहर निकलने के लिए आप अपने एकतरफा प्यार पर कंट्रोल करें और नए लोगों से मिलना-जुलना शुरू करें